Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal : इस पोर्टल पर ऐसे दर्ज करें पेंशन संबंधी शिकायतें

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल
रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal 23 इस पोर्टल पर ऐसे दर्ज करें पेंशन संबंधी शिकायतें : सभी नौकरी पेशा नागरिकों के लिए पेंशन योजना ( Pension Scheme ) की शुरूआत की है, जिसका लाभ देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों ( Older Citizens Pension Scheme ) को मिल रहा है। ऐसे ही सरकार ने देश के पूर्व सैनिकों के लिए भी पेंशन स्कीम ( Ex-Servicemen Pension Scheme ) की शुरूआत की है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि काफी सैनिकों को पेंशन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं, जिसकी शिकायत को लेकर उनको बार-बार पेंशन दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन फिर भी इसका कोई हल नहीं निकलता।

क्या है Raksha Pension Shikayat Nivaran?

ऐसे में पूर्व सैनिकों की पेंशन से जुड़ी शिकायतों का हर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल ( Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal ) की शुरूआत की गई है। जहां सैनिक अपनी पेंशन से जुड़ी शिकायत को दर्ज कर उनका हल पा सकते हैं। इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defense Minister Rajnath Singh ) द्वारा की गई है। इस पोर्टल के जरिए रिटायर हो चुके सैनिक और उनके आश्रितों के लिए पेंशन से जुड़ी परेशानियों को दूर होगी।

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल ( Defense Pension Grievance Redressal Portal ) के जरिए रिटायर हो चुके सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाएगा। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पोर्टल की शुरूआत ‘आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे’ ( Armed Forces Veterans Day ) के मौके पर की थी। राजनाथ सिंह ने पोर्टल के बारे में बताया था कि अब पूर्व सैनिक अपनी शिकायत सीधे इस पोर्टल के जरिए पूर्व सेनानी कल्याण विभाग ( DESW ) के सामने दर्ज करा सकते हैं।

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण के लिए पात्रता

1. रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल ( RPSNP ) का लाभ पाने के लिए देश का पूर्व सैनिक होना चाहिए।
2. इसके लिए सैनिक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ( Soldier Mobile Number Registered ) होना चाहिए।

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर आप भी देश के पूर्व सैनिक हैं और पेंशन की समस्या से गुजर रहे हैं तो सरकार की इस रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल ( Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal ) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसके लिए सबसे पहले आपको –

1. RPSNP की अधिकारिक वेबसाइट ( https://rakshapension.desw.gov.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Lodge Your Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने Grievance Registration Form के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे। क्या शिकायत भूतपूर्व सैनिक से संबंधित है? क्या शिकायत पेंशन मामलों से संबंधित है?
4. यहां आपको अपने मुताबिक ऑप्शन चुनकर Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर Continue करना होगा।
5. इसके बाद आपके सामने Grievance Registration Form खुलेगा।
6. फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना होगा।
7. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Type of Retirement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
8. इसके बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी, जिसके बाद आपको नीचे दिया गया Captcha Code दर्ज करना होगा।
9. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा। ऐसे आप अपनी शिकायत दर्ज कर पाएंगे।
10. शिकायत दर्ज करने के बाद आपके Registration Mobile No. या Email और SMS के जरिए शिकायत के निवारण मिल जाएगा।

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण के निवारण की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आपको Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको View Your Grievance Status पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने View Status का पेज खुलेगा। यहां आपको अपना Registered No., Mobile No., और Captcha Code दर्ज करना होगा।
4. अब आपको जानकारी दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपके सामने शिकायत की स्थिति का पेज खुलेगा। यहां आप अपने द्वारा की गई शिकायत को देख सकते हैं।

Janani Suraksha Yojana : नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा, ऐसे करें आवेदन

About the author

Vandana

नमस्कार! मेरा नाम वंदना है और मैं एक पत्रकार हूं, जो हर विषय पर लिखना पसंद करती हूं। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है। फिलहाल में mytechnicalvoice.com के लिए आर्टिकल लिखती हूं। शिकायत एवं रिपोर्ट के लिए कृपया मुझसे [email protected] पर संपर्क करें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।