PM Swamitva Yojana : क्या है स्वामित्व योजना? इसके तहत मिलेगा हजारों ग्राम पंचायतों को लाभ

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना

PM Swamitva Yojana क्या है स्वामित्व योजना? इसके तहत मिलेगा हजारों ग्राम पंचायतों को लाभ : जैसा की सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार लागाता देश के किसानों ( Famers ) के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती हैं, जिसके जरिए उनकी परेशानियों का हल निकलता है। इतना ही हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने डिजीटल इंडिया ( Digital India ) का सपना देखा है और वे समय-समय पर इसी सपनों को पूरा करने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है। देश की उन्नति के लिए इसी डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वामित्व योजना ( Pradhan Mantri Gramin Swamitva Yojana ) की शुरुआत की है।

क्या है PM Swamitva Yojana?

इस योजना के तहत पीएम मोदी ने एक नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल ( E-Gram Swaraj Portal ) की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी रहेगी और इस पोर्टल के जरिए किसान अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पंचायती राज मंत्रालय ( Ministry of Panchayati Raj ) ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है। वहीं इस योजना की शुरूआत पीएम मोदी ने साल 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की थी और साथ ही इस दौरान उन्होंने भू मालिकों को सम्पति कार्ड बांटने की भी घोषणा की थी।

योजना की शुरूआत में बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहता था कि ‘इस योजना ( PMSY 2023 ) के तहत देश के लगभग एक लाख प्रॉपटी धारको के मोबाइल फ़ोन पर SMS के जरिए एक लिंक भेजा दाएगा, जिसके जरिए देश के प्रॉपटी धारक अपना प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद संबंधित राज्य सरकारें संपत्ति कार्ड का फिजिकल वितरण करेंग’। जानकारी के लिए बता दें कि गांव के लोगों को इस योजना ( PM Swamitva Yojana ) के जरिए किसानों को बैंकों से लोन ( Loan ) भी आसानी से मिल पाएगा।

पीएम स्वामित्व योजना का उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते हैं कि कोरोना महमारी ( COVID 19 ) ने शहरों से लेकर गांव तक की हालत को पस्त कर दिया था, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने इन संकट के हालातों में भी देश में फैली हजारों ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया था और इस योजना ( Pradhan Mantri Swamitva Yojana ) की शुरुआत भी की।

इतना ही नहीं हमारे देश में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस ( Panchayati Raj Day ) के तौर पर मानाया जाता है, लेकिन कोरोना के समय पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के किसानों ( Farmers ) को संबोधित कर इस योजना के बारे में बताता था, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीनो की ऑनलाइन देख-रेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना ग्रामीणों के हक में इस योजना के तहत काम किया जाएगा।

स्वामित्व योजना के स्टेकहोल्डर

1. मिनिस्ट्री ऑफ पंचायती राज ( Ministry of Panchayati Raj )
2. टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन एजेंसी ( Technology Implementation Agency )
3. स्टेट रेवेन्यू डिपार्टमेंट ( State Revenue Department )
4. स्टेट पंचायती राज डिपार्टमेंट ( State Panchayati Raj Department )
5. लोकल डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटीज ( Local District Authorities )
6. प्रॉपर्टी ओनर ( Property Owner )
7. ग्राम पंचायत ( Gram Panchayat )
8. नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर ( National Informatics Center )

PM Swamitva Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन

अगर आप भी देश के किसान ( Farmers ) हैं और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ( Pradhan Mantri Swamitva Yojana 2023 ) के तहत लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको –

1. योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ( https://svamitva.nic.in/svamitva/ ) पर क्लिक करना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. बाद में आपके सामने Application Form खुलेगा, जिसमें आपको सभी जानकारी भरनी होगी।
4. इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपके Registration से संबंधित कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी ।

Post Office MIS Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस योजन में करें निवेश, हर महीने मिलेगीं पेंशन

About the author

Vandana

नमस्कार! मेरा नाम वंदना है और मैं एक पत्रकार हूं, जो हर विषय पर लिखना पसंद करती हूं। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है। फिलहाल में mytechnicalvoice.com के लिए आर्टिकल लिखती हूं। शिकायत एवं रिपोर्ट के लिए कृपया मुझसे [email protected] पर संपर्क करें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।