Janani Suraksha Yojana नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा, ऐसे करें आवेदन : केंद्र सरकार शुरूआत से ही देश की महिलाओं के अच्छे भविष्य और सुरक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं लाती रहती हैं। ऐसे सरकार द्वारा नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं ( Newborns Babies and Pregnant Womens ) की स्थिति में सुधार लाने के लिए समय-समय पर योजनाएं लाई हैं। उन्हीं में से एक जननी सुरक्षा योजना ( Janani Suraksha Yojana ) है। इस योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) द्वारा किया गया है।
क्या है Janani Suraksha Yojana?
इस योजना ( JSY 2023 ) के तहत देश की गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही योजना के जरिए देश की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्थिति में भी सुधार लाया जाएगा। योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं ही उठा सकती हैं। वे सभी महिलाएं जो इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करवाना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि जननी सुरक्षा योजना ( PM Maternity Safety Scheme ) के तहत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिसके आधार पर उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी।
दो श्रेणियों में बांटी है योजना
1. ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं ( Pregnant Women In Rural Areas ) – योजना के तहत वे सभी महिलाएं जो गर्भवती हैं और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हैं उन्हें सरकार द्वारा 1400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 300 रुपये दिए जाएंगे और प्रसव के बाद सेवा देने के लिए 300 रुपये दिए जाएंगे।
2. शहरी क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं ( Pregnant Women In Urban Areas ) – इस योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय पर 1000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 200 रुपये दिए जाएंगे और प्रसव के बाद सेवा देने के लिए 200 रुपये दिए जाएंगे।
जननी सुरक्षा योजना 2023 का उद्देश्य
जैसे की सभी जानते हैं कि देश में गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाली महिलाएं अपने गर्भवस्था के समय अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और ना ही अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर पाती हैं। वहीं, अगर देखा जाए तो कई ग्रामीण इलाको में आज भी चिकित्सा सुविधाओं ( Rural Medical Facilities ) की उपलब्धता करा पाना काफी मुश्किल है।
इन्हीं परशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना ( Maternity Safety Scheme ) की शुरूआत की गई है। सरकार की JSY 2023 के ज़रिये गर्भवती महिलाओं को अच्छी चिकित्सा सुविधा और आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही योजना के जरिये सरकार ना केवल मांओं की मृत्यु दर को कम करेगी, बल्कि बच्चों की मृत्यु को भी कम करेगी। इससे गरीब महिलाएं भी अस्पताल में सुरक्षित डिलीवरी करवा सकेंगी, जिससे ज़च्चा-बच्चा आपात स्थितियों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें।
Janani Suraksha की पात्रता
1. गर्भवती महिला देश की नागरिक होनी चाहिए।
2. गर्भवती महिला गरीबी रेखा से नीचे आती हो।
3. महिला की उम्र 19 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
4. योजना का लाभ सभी SC / ST की महिलाओं को दिया जाएगा, जो प्रस्ताव सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या फिर प्राइवेट एक्रीडिएटेड इंस्टिट्यूशन के जरिए हुआ है।
जननी सुरक्षा योजना के लिए दस्तावेज
1. आवेदिका का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
2. बीपीएल राशन कार्ड ( BLP Ration Card )
3. पते का सबूत ( Address Proof )
4. जननी सुरक्षा कार्ड ( Janani Suraksha Card )
5. सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट ( Delivery Certificate issued by Government Hospital )
6. बैंक अकाउंट पासबुक ( Bank Passbook )
7. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
8. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
Janani Suraksha Yojana के लिए आवेदन
अगर आप भी देश की महिला हैं और गर्भवती हैं साथ ही सरकार की जननी सुरक्षा योजना ( Janani Suraksha Yojana 2023 ) का लाभ पाने के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको –
1. Ministry of Health and Family Welfare की ऑफिसियल वेबसाइट ( https://nhm.gov.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Application Form PDF Download करना होगा।
3. अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों सो ध्यान से भरना होगा।
4. सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में साथ सभी दस्तावेज़ों को लगाना होगा।
5. फिर इस आवेदन फॉर्म को आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र ( Anganwadi or Women’s Health Center ) में जाकर जमा करना होगा।