Gopal Protsahan Scheme : गोपाल प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है ! जिसके तहत भारतीय उन्नत नस्ल के मवेशियों के पालन को प्रोत्साहित करने और अधिक दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए एक इनाम ( Gopal Protsahan Scheme ) योजना का प्रस्ताव किया गया है। ताकि भारतीय उन्नत नस्ल की गाय से उत्पादित नर वत्स खेती के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और भारतीय उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि के लिए उपलब्ध होंगे।
Gopal Protsahan Scheme

Gopal Protsahan Scheme
गोपाल प्रोत्साहन योजना ( Gopal Protsahan Yojana ) द्वारा गोपालको को पुरस्कृत किया जायेगा ! ताकि वे और गायो को पलने के लिए जागरूक हो सके ! और दूध उत्पादन में भी वृद्धि हो ! तथा प्राप्त प्रोत्साहन राशि से वे और पशु खरीद सके तथा उनका भरण पोषण कर सके !
Advertisement
Gopal Protsahan प्रतियोगिता का आयोजन
मध्य प्रदेश सरकार गोपाल प्रोत्साहन योजना ( Gopal Protsahan Scheme ) द्वारा विभिन तरह की प्रतियोगिताए आयोजित करती हे जिनका वर्णन निचे किया गया है !
विकास खंण्ड स्तर पर – विकास खंण्ड स्तरीय ( Gopal Protsahan Pratiyogota ) प्रतियोगीता का आयोजन उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा विकास खंण्ड के पशु चिकित्सक, शल्यज्ञ/ पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत् की अध्यक्षता में समिती गठीत कर सम्पन्न करेंगे।
राज्य स्तर पर – राज्य स्तरीय पुरस्कारो का चयन राज्य स्तर पर संचालक पशु चिकित्सा सेवाये की अध्यक्षता मे गठीत समीती के द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।
जिला स्तर पर – जिला स्तरीय ( Gopal Protsahan Pratiyogota ) प्रतियोगीता का आयोजन उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता मे गठीत समीती के द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। अंतर्विभागीय स्वारूप देने के लिये जिला स्तरीय समिति में जिले के उप संचालक, कृषि पदेन सदस्य के रूप में नामंकित रहेंगें। राज्य स्तरीय पुरस्कारों का चयन राज्य स्तर पर संचालक पशु पालन द्वारा गठित समिति के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।
पुरुस्कार राशि
मध्य प्रदेश सरकार गोपाल प्रोत्साहन योजना ( CM Gopal Protsahan Scheme ) द्वारा विभिन तरह की प्रतियोगिताए आयोजित करती है ! जिनके तहत विभिन्न तरह से पुरुस्कार राशि विजेता को दी जाती है ! जिनका वर्णन निचे किया गया है !
विकास खंण्ड स्तरीय प्रतियोगिता पुरस्कार :-
प्रथम पुरस्कार – 10,000 रुपये
द्वितीय पुरस्कार – 7,500 रुपये
तृतीय पुरस्कार – 5,000 रुपये विकास खण्ड स्तर पर ( Gopal Protsahan Pratiyogota ) प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन, पशुओ के चारा पानी, परिवहन एंव पालको की व्यवस्था के लिए – 10,000 रुपये ।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता पुरस्कार :-
प्रथम पुरस्कार – 50,000 रुपये
द्वितीय पुरस्कार – 25,000 रुपये
तृतीय पुरस्कार – 15,000 रुपये
सांत्वना पुरस्कार- 5,000 रुपये (कुल 35,000 रुपये, कुल सात पुरस्कार, प्रति पुरस्कार पॉच हजार रुपये)
प्रचार प्रसार शिविर कार्यक्रम आयोजन एंव पशुओ के चारा पानी, पशुपालको की व्यवस्था हेतु 50,000 रुपये।
राज्य स्तरीय (संचालनालय स्तर) प्रतियोगिता पुरस्कार :-
प्रथम पुरस्कार – 2.00 लाख रुपये
द्वितीय पुरस्कार – 1.00 लाख रुपये
तृतीय पुरस्कार – 0.50 लाख रुपये
सांत्वना पुरस्कार- 10,000 रुपये ( कुल 70,000 रुपये, कुल सात पुरस्कार, प्रति पुरस्कार दस हजार रुपये)
गोपाल प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन कब होता है ?
हर साल अक्टुबर से दिसम्बर महीने के बीच मे योजना गोपाल प्रोत्साहन प्रतियोगिता ( Gopal Protsahan Pratiyogota ) का आयोजन मध्यप्रदेश मै किया जाता है !
यह भी जाने :- Tirth Darshan Scheme : शिवराज सरकार करायेगी वृद्ध लोगो को मुफ्त तीर्थ दर्शन, जाने प्रक्रिया
Mid Day Meal Scheme : बच्चो को स्कूलों में मिलेग मुफ्त भोजन, जाने सम्पूर्ण जानकारी
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े