Ayushman Card Complaint : आयुष्मान कार्ड है, पर अस्पताल फ्री इलाज में कर रहा आनाकानी तो यहां करें शिकायत

Ayushman Card Complaint : आयुष्मान कार्ड ( Ayushman Card ) देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्‍सा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस नहीं खरीद सकता है ! गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग बीमा की किस्‍त भरने में सक्षम नहीं है ! ऐसे लोगों को भी अच्‍छे अस्‍पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार ने आयुष्‍मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) चलाई है !

Ayushman Card Complaint

Ayushman Card Complaint

Ayushman Card Complaint

जो लोग इस आयुष्मान कार्ड ( Ayushman Card ) का लाभ लेने के लिए पात्र हैं ! उनको सरकार आयुष्‍मान कार्ड जारी करती है ! योजना में देशभर में बड़ी संख्‍या में अस्‍पताल रजिस्‍टर्ड हैं ! आयुष्‍मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के पैनल में शामिल किसी भी अस्‍पताल में आयुष्‍मान कार्डधारक अपना इलाज करा सकता है ! लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि पैनल में शामिल अस्‍पताल भी इलाज करने से इंकार कर देता है !

Ayushman Card में कहा शिकायत करे

अब सवाल यह उठता है कि क्‍या आयुष्‍मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के पैनल में शामिल अस्‍पताल आयुष्‍मान कार्ड ( Ayushman Card ) धारक का इलाज करने से इंकार कर सकता है ! और अगर कोई अस्‍पताल इलाज से इंकार करे तो क्‍या कहीं शिकायत भी कराई जा सकती है !

Ayushman Card Complaint

पहले तो आप यह जान लें कि कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर, पैनल में शामिल अस्‍पताल में अगर आयुष्‍मान कार्ड ( Ayushman Card ) धारक की बीमारी का इलाज उपलब्‍ध है ! तो अस्‍पताल ट्रिटमेंट करने से इंकार नहीं कर सकता ! अगर अस्‍पताल मरीज का इलाज करने से मना कर देता है ! तो इस आयुष्‍मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) में की शिकायत सरकार से की जा सकती है ! सरकार अस्‍पताल के खिलाफ कार्रवाई करती है !

कहां करें शिकायत

आयुष्‍मान कार्ड ( Ayushman Card ) के जरिए लिस्‍टेड अस्‍पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है ! अगर अस्‍पताल मुफ्त में इलाज देने से मना कर रहा है ! तो आप टोल फ्री नंबर और पोर्टल के माध्‍यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ! आयुष्‍मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) का राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक टोल फ्री नंबर है !

Ayushman Bharat Yojana

आयुष्‍मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) में जिस पर देश के किसी भी कोने में रहने वाला नागरिक शिकायत कर सकता है ! यहां आप हिन्‍दी व अंग्रेजी के अलावा देश की अन्‍य भाषाओं में भी अपनी आयुष्मान कार्ड ( Ayushman Card ) शिकायत दर्ज करा सकते हैं !

Ayushman Card

अलग-अलग राज्‍यों के लिए भी टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं ! उत्‍तर प्रदेश में रहने वाले 180018004444 नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ! मध्‍य प्रदेश के निवासियों के लिए टोल फ्री नंबर 18002332085 है ! इसी तरह बिहार में रहने वाली आयुष्‍मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) से संबंधित शिकायत 104 पर और उत्‍तराखंड के नागरिक 155368 और18001805368 पर आयुष्मान कार्ड ( Ayushman Card ) में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है !

यह भी जाने :- 

LIC’s Jeevan Shiromani Scheme : ऐसी स्कीम जहां 4 साल के निवेश में बना सकते हैं 1 करोड़ तक का मोटा फंड