Redmi K60 Pro Ultra 5G : कम समय में चार्ज करके अच्छा बैटरी बैकअप देने वाले स्मार्टफोन अब बाजार में बहुत कम मिलते हैं ! जहां हाल ही में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ( Xiaomi ) ने बढ़ती मांग के साथ अपने ग्राहकों को ऐसे ही स्मार्टफोन देने के लिए अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है ! जो कि 5G कनेक्टिविटी के सेगमेंट में बाजार में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन से काफी बेहतर माना जाता है ! अगर आप भी साल 2023 में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं ! तो आधुनिक कैमरा स्पेसिफिकेशन और जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ रेडमी K60 प्रो अल्ट्रा 5G ( Redmi K60 Pro Ultra 5G ) स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर विकल्प बन सकता है !
Redmi K60 Pro Ultra 5G
श्याओमी ( Xiaomi ) ने अपना नया फोन Redmi K60 Ultra चीन में लॉन्च कर दिया है ! Xiaomi फोल्ड 3, Xiaomi Pad 6 Max और Xiaomi Band 8 Pro को भी पेश किया गया है ! रेडमी K60 प्रो अल्ट्रा 5G ( Redmi K60 Pro Ultra 5G )के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है ! इसके अलावा Redmi K60 Ultra में 9200+ प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है !
कैमरा स्पेसिफिकेशन
श्याओमी ( Xiaomi ) के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें ! तो आधुनिक तकनीक और नए सेगमेंट के साथ K60 Pro Ultra 5G स्मार्टफोन में आपको 200 मेगापिक्सल का पावरफुल प्राइमरी कैमरा मिलता है ! जिसके साथ आपको 48 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिलता है ! जिसने इस स्मार्टफोन को काफी बेहतर बना दिया है ! वहीं बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग देने के लिए इस रेडमी K60 प्रो अल्ट्रा 5G ( K60 Pro Ultra 5G ) में आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है !
धांसू फीचर्स : Redmi K60 Pro Ultra 5G
श्याओमी ( Xiaomi ) के फीचर्स की बात करें ! तो आधुनिक तकनीक और नए सेगमेंट के साथ इस मोबाइल फोन में आपको में 6.9 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है ! साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए आपको इस पर गोरिल्ला ग्लास देखने को मिलेगा ! समज में आया ! इसमें आपको 130hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है ! रेडमी K60 प्रो अल्ट्रा 5G ( Redmi K60 Pro Ultra 5G ) में आपको 8000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है ! साथ ही स्मार्टफोन में 200W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है !
कीमत
आपको एक बार सोच लेना चाहिए ! क्योंकि भारतीय बाजारों मेंरेडमी K60 प्रो अल्ट्रा 5G ( K60 Pro Ultra 5G ) ! स्मार्टफोन 29000 की कीमत पर उपलब्ध होगा ! जिसमें आपको बेहतर कैमरा स्पेसिफिकेशन और बैटरी पाएं ! बैकअप देखने को मिलेगा ! फोन के 24 रैम और 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 3,599 युआन यानी करीब 41,200 रुपये है। श्याओमी ( Xiaomi ) का यह Redmi K60 Ultra का टॉप वेरिएंट है ! इसको ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है !
Hero Xtreme 160R : Pulsar को धुल चटा देगी Hero की ये नयी धांसू बाइक, देखे इसके तगड़े फीचर्स
TVS Apache 310 R : TVS लांच करेगी कम कीमत में बहुत तगड़ी बाइक, देखे इसके फीचर्स