Time Deposit Scheme vs NSC : अगर आप पोस्ट ऑफिस स्कीम ( Post Office Scheme ) में निवेश करना चाहते हैं तो ऐसी कई स्कीमें हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं ! लेकिन अगर आप 5 साल की स्कीम में एकमुश्त निवेश ( Investment ) करना चाहते हैं ! तो आप पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट या नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ( National Saving Certificate Scheme ) भी चुन सकते हैं ! अब इन दोनों में से कौन सी स्कीम बेहतर है इसे हम यहां समझ सकते हैं !
Time Deposit Scheme vs NSC

Time Deposit Scheme vs NSC
डाकघर राष्ट्रीय बचत सावधि जमा ( National Saving Time Deposit ) और राष्ट्रीय बचत योजना खाता दोनों 1000 रुपये में खुलते हैं ! और इसमें कोई भी राशि 100 के गुणकों में निवेश कर सकते हैं ! दोनों डाकघर योजनाओं ( Post Office Schemes ) में, एकल से तीन लोग एक साथ संयुक्त खाता खोल सकते हैं ! राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता नाबालिग के नाम से अभिभावक खाता खोल सकता है ! 10 वर्ष से अधिक आयु का अवयस्क भी अपने नाम से खाता संचालित कर सकता है !
Advertisement
क्या है टाइम डिपाजिट स्कीम
इस योजना के तहत खाता ( Time Deposit Account ) 1000 रुपये से 100 के गुणांकों में खोला जा सकता है ! इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें खाता सिंगल, ज्वाइंट में दो लोग या फिर दो एडल्ट और एक नाबालिग द्वारा खोला जा सकता है ! इस योजना ( Post Office TD Scheme ) के तहत आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए खाता ओपेन कर सकते हैं ! 1 से 3 साल के निवेश पर आपको इनटरेस्ट रेट 5.5 परसेंट दिया जाता है ! वहीं 5 साल के निवेश ( Investment ) पर आपको 6.7 फीसद ब्याज दर दिया जाता है !
दोनों योजनाओं में मिलता है ब्याज (Time Deposit Scheme vs NSC)
डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डाकघर की सावधि जमा योजना ( Post Office Time Deposit Scheme ) के अनुसार आपको 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है ! वहीं, राष्ट्रीय बचत योजना ( National Saving Certificate Scheme ) के तहत आपको 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है !
लेकिन, एनएससी पर अर्जित ब्याज चक्रवृद्धि पर उपलब्ध है ! इसके साथ ही एनएससी में निवेश करने पर आपको आयकर की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है ! आप एनएससी योजना ( NSC Scheme ) में 10 साल तक के लिए पैसा लगा सकते हैं ! वहीं, पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम ( Post Office TD Scheme ) में आप 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं !
कर छूट का लाभ
आपको बता दें कि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) में निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा ! इस स्कीम ( Post Office NSC Scheme ) में एक बार निवेश करने के बाद आप 5 साल से पहले इन पैसों को नहीं निकाल सकते हैं !
5 साल के टीडी ( TD ) में निवेश 1961 के आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये की कर कटौती देता है ! परिपक्वता पर, खाताधारक एक आवेदन पत्र और पासबुक जमा करके टीडी खाते का विस्तार कर सकता है ! जमा करने की तारीख से छह महीने के बाद, डाकघर समय जमा खाता समय! से पहले बंद किया जा सकता है ! यदि कोई टीडी खाता ( Time Deposit Account ) छह महीने के बाद बंद हो जाता है ! तो एक वर्ष से पहले बंद किए गए खाते पर 4% की ब्याज दर लागू होगी !
यह भी जाने :- SBI Gold Loan Rate: कम दरों पर गोल्ड लोन लेना है तो एसबीआई का गोल्ड लोन भी है आकर्षक विकल्प
EPFO E-Nomination Benefits : PF खाताधारकों के लिए काम की बात, ई-नॉमिनेशन करने के ये तीन फायदे
LPG Price Updates : LPG की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जनता को मिला बड़ा झटका
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े