PF Money : जब भी आप किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) के तहत पंजीकृत है ! तो आपके वेतन का 12 प्रतिशत और उतनी ही राशि कंपनी की ओर से EPFO में जमा करनी होगी ! इसके लिए कंपनी आपकी सैलरी से हर महीने प्रोविडेंट फंड ( EPF Money ) की रकम काटती है ! ईपीएफओ ( EPFO ) में आपका पीएफ का पैसा जमा करना कंपनी की जिम्मेदारी है !
PF Money

PF Money
लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ कंपनियां कर्मचारी के वेतन से यह राशि काट लेती हैं, लेकिन ईपीएफओ ( EPFO ) में जमा नहीं करती हैं ! ईपीएफ एक तरह का निवेश है जो किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के लिए किया जाता है, जो उसके भविष्य में मददगार होता है ! नियमों के मुताबिक जिस कंपनी या संगठन में 20 या इससे ज्यादा कर्मचारी हैं ! उसका ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है !
Advertisement
इस तरह की जानकारी प्राप्त करें
कर्मचारी अपने पीएफ खाते ( PF Account ) में जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं ! इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) ने कई सेवाएं शुरू की हैं ! आप फोन से भी अपने पीएफ खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! इसके लिए आपको बस एक नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी ! और वह संख्या है 011-229-01-406 !
लेकिन याद रखें कि जिस फोन नंबर से आप कॉल कर रहे हैं वह ईपीएफओ ( EPFO ) में रजिस्टर्ड होना चाहिए ! इस सुविधा के लिए ईपीएफ पोर्टल में आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) सक्रिय होना चाहिए ! यह जानकारी एसएमएस ( SMS ) के जरिए भी प्राप्त की जा सकती है !
आप एसएमएस के जरिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
एसएमएस सेवा के लिए यूएएन पोर्टल ( UAN Portal ) में सक्रिय सदस्य को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‘ईपीएफओएचओ यूएएन’ नंबर 7738299899 पर भेजना होगा ! खास बात यह है कि यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है !
10 भाषाओं में उपलब्ध जानकारी
यदि आप इसमें दर्ज की गई 10 भाषाओं में से किसी एक में अपनी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ! तो उसके लिए आपको एसएमएस में उस भाषा के पहले तीन अक्षर भी टाइप करने होंगे ! उदाहरण के लिए, यदि आप अपने पीएफ खाते ( PF Account ) की जानकारी पंजाबी में प्राप्त करना चाहते हैं ! तो अपने पंजीकृत फोन नंबर से “EPFOHO UAN PUN” टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेजें !
कुछ ही समय में आपको अपने पीएफ खाते ( Provident Fund Account ) के बारे में पंजाबी भाषा में पूरी जानकारी आपके फ़ोन नंबर पर मिल जाएगी ! मिस्ड कॉल और एसएमएस के अलावा पीएफ खाताधारक उमंग एप ( Umang App ) के जरिए भी अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! कॉल करने पर आपको अपने पीएफ किस्त, पीएफ अकाउंट बैलेंस और केवाईसी की भी जानकारी मिल जाएगी !
UAN एक्टिवेट कराएं (PF Money)
आप ईपीएफओ ( EPFO ) की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाकर अपना UNN नंबर एक्टिवेट करवा सकते हैं ! इस लिंक पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आप अपना UAN कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं ! इसके अलावा आप ऑनलाइन जाकर भी अपने पीएफ खाते ( Provident Fund Account ) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! इसके लिए ईपीएफओ की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जा सकते हैं !
आप इनमें से किसी भी माध्यम का उपयोग करके अपने पीएफ खाते ( PF Account ) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! और जानकारी के बाद आपको पता चलता है कि आपकी कंपनी या संगठन आपके वेतन से पीएफ की राशि काट रहा है, लेकिन यह ईपीएफओ में जमा नहीं है ! अगर ऐसा है तो आप इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं !
यह भी जाने :- Aadhaar Stambh Policy 2022 : आधार कार्ड रखने वाले नागरिको के लिए शानदार पॉलिसी, जानें निवेश
Time Deposit Scheme vs NSC : 5 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम बेहतर या एनएससी, यहां समझें पूरी बात
Post Office NSC Scheme : एकमुश्त 10 लाख करिए जमा, मैच्योरिटी पर गारंटीड मिलेंगे 13.90 लाख
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े