LIC’s Jeevan Umang Scheme : भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी पर एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) ज्यादातर लोग भरोसा करते हैं ! इसे एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है ! एलआईसी आपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की स्कीम लेकर आती है ! इन्हीं में से एक है एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ). जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी है !
LIC’s Jeevan Umang Scheme
LIC’s Jeevan Umang Scheme
इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) स्कीम में आपको इनकम के साथ-साथ सुरक्षा का भी लाभ मिलता है ! इस पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं ! एलआईसी की चीफ एडवाइजर दीप्ति भार्गव से यहां जानिए एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) से जुड़ी तमाम बातें !
Life Insurance Corporation 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस
ये पॉलिसी दूसरी स्कीम्स से अलग है ! इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) के तहत 90 दिन से लेकर 55 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति लाभ ले सकते हैं ! इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी में आपको लाइफ कवर के साथ परपक्वता पर रकम मिल जाती है !
LIC’s Jeevan Umang Scheme
साथ ही एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर, एक फिक्स्ड इनकम आपके बैंक अकाउंट में आने लग जाती है ! अगर इस बीच व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ! तो उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त राशि दी जाती है ! इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) की सबसे बड़ी खासियत है ! कि यहां आपको 100 साल तक की उम्र का कवरेज मिलता है !
सालाना मिलते हैं 36000
एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी के जरिए आप प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद सालाना इनकम का लाभ 100 साल तक प्राप्त कर सकते हैं ! इस एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में आपको लिए गए प्लान की 8 प्रतिशत राशि सालाना दी जाती है !
LIC Jeevan Umang Policy
मान लीजिए आपकी उम्र 26 साल है और आप 4.5 लाख रुपए के बीमा कवर के लिए एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) खरीदते हैं ! तो आपको इसमें 30 सालों तक LIC ( Life Insurance Corporation ) प्रीमियम जमा करना होगा ! अगर आप 30 सालों तक पूरा प्रीमियम दे देते हैं ! तो 31वें साल से आपको 8 प्रतिशत के हिसाब से सालाना 36,000 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे !
ये भी हैं Life Insurance Corporation पॉलिसी के फायदे
- LIC Jeevan Umang Policy में आपको टर्म राइडर के तहत, पॉलिसीधारक की मृत्यु या विकलांग हो जाने पर कवर दिया जाता है !
- अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 100 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को सारा पैसा दे दिया जाएगा !
- इसके लिए पॉलिसी धारक रकम को एकमुश्त या किस्तों में, अपनी सुविधा के अनुसार ले सकता है !
- इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी में आपको छूट भी मिलती है ! इस पॉलिसी पर बाजार जोखिमों का असर नहीं पड़ता !
- एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) के तहत बीमा में आपको न्यूनतम 2 लाख रुपए का बीमा लेना अनिवार्य है !
- यदि पॉलिसीधारक 100 वर्ष या प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक जीवित रहता है !
- तो हर साल उसे Basic Sum Assured के 8 प्रतिशत के बराबर सर्वाइवल बेनिफिट दिया जाता है !
- इस प्रकार आप इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है !
यह भी जाने :-