LIC’s Jeevan Shiromani Scheme : ऐसी स्कीम जहां 4 साल के निवेश में बना सकते हैं 1 करोड़ तक का मोटा फंड

LIC’s Jeevan Shiromani Scheme : LIC की जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) एक नॅान-लिंक्ड स्कीम है ! ये एक लिमिटेड प्रीमियम में मनी बैक स्कीम है ! जिसकी मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड राशि 1 करोड़ रुपये है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की ये स्कीम उच्च आयवर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है !

LIC’s Jeevan Shiromani Scheme

LIC's Jeevan Shiromani Scheme

LIC’s Jeevan Shiromani Scheme

आपको 4 साल के लिए हर महीने 94,000 रुपये की राशि इस एलआईसी जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) में जमा करनी होती है ! जिसको आप सालाना, छह महीने, तीन महीने या फिर हर महीने पेमेंट कर सकते हैं ! जिसके बाद आपको इस LIC ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी का रिटर्न मिलना शुरु हो जाएगा !

LIC Jeevan Shiromani Policy

इस एलआईसी जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) में आपको पांच साल के लिए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड 50 रुपये की दर से और छठवें साल से प्रीमियम के पेमेंट की तारीख तक 55 रुपये प्रति हजार की दर से बेसिक सम एश्योर्ड मिलता है ! इस LIC ( Life Insurance Corporation ) स्कीम की खास बात ये है ! कि आपको इसमें सेविंग के साथ ही सेफ्टी भी मिलती है !

LIC’s Jeevan Shiromani Scheme

जिसका मतलब है कि अगर एलआईसी जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) होल्डर की मृत्यु पॅालिसी टर्म के बीच में होती है ! तो नॅामिनी को एक निश्चित राशि मिलती है ! इसके साथ ही एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) जीवन शिरोमणि पॉलिसी के साथ आप लोन भी ले सकते हैं ! इसके लिए आपको कम से कम एक साल का पॅालिसी प्रीमियम भरना होगा ! जिसके लिए आपको कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा !

Life Insurance Corporation Policy Benefits

एलआईसी जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) के सरवाइवल बेनिफिट में एक फिक्स परसेंटेज का सम-एश्योर्ड मिलता है ! जैसे कि 14 साल की एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॅालिसी में 10वें और 12वें साल में 30 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलता है !

LIC’s Jeevan Shiromani Scheme

वहीं 16 साल की एलआईसी जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) पर 12वें और 14 वें साल में 35 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलता है ! आपको 18 साल की पॅालिसी में 14वें और 16वें साल में 40 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलेगा ! इसी तरह 20 साल की एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॅालिसी पर 16वें और 18वें साल में 45 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलता है !

क्या है इस स्कीम की खास बातें

इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी में 18 साल से लेकर 55 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. ! इस स्कीम में चार पॅालिसी टर्म हैं ! 14 साल तक के एलआईसी जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) टर्म के लिए 55 साल उम्र है !

LIC Jeevan Shiromani Policy

इसी तरह 16 साल के एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी टर्म के लिए 51 साल,18 साल के पॉलिसी टर्म के लिए 48 साल और 20 साल के पॉलिसी टर्म के लिए 45 साल उम्र है ! एलआईसी जीवन शिरोमणी पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) की खास बात ये है ! कि इसमें मेक्सिमम सम एश्योर्ड के लिए कोई सीमा नहीं है !

यह भी जाने :- 

Post Office RD Interest Rate : पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम से होगी डेढ़ लाख की कमाई, बस इतना करे निवेश