LIC Jeevan Shanti Plan : सेवानिवृत्ति के बाद सभी लोगों की आय का स्रोत समाप्त हो जाता है ! लेकिन सामान्य जीवन के खर्चे अभी भी बाकी हैं ! ऐसे में रिटायरमेंट के बाद पैसों की कोई कमी नहीं है ! इसलिए लोग तरह-तरह की पेंशन योजनाओं ( LIC Pension Scheme ) में निवेश करना पसंद करते हैं !
LIC Jeevan Shanti Plan
LIC Jeevan Shanti Plan
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) यानी एलआईसी कई तरह के पेंशन प्लान लेकर आता रहता है ! आज हम आपको जिस पेंशन प्लान ( Jeevan Shanti Plan ) के बारे में बता रहे हैं ! वह है एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान ! यह एक वार्षिकी योजना है ! यानी खरीद के समय पेंशन की राशि तय की जाती है !
क्या है ‘नई जीवन शांति योजना’?
नई जीवन शांति योजना ( New Jeevan Shanti Policy ) एलआईसी की एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत, एकल प्रीमियम, आस्थगित वार्षिकी योजना है ! इन प्लान्स ( LIC Plan ) में आपको एन्युटी पर दो तरह के विकल्प मिलते हैं ! इस पॉलिसी को खरीदते समय आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होगी ! इसके बाद आपको एक निश्चित अवधि पर पेंशन ( Pension ) मिलने लगती है !
कोन कर सकता है निवेश
दो तरह से इस योजना ( Life Insurance Yojana ) के तहत आप दो तरह के विकल्प चुन सकते हैं ! पहला विकल्प सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी है ! जबकि अन्य आस्थगित वार्षिकी संयुक्त जीवन के लिए ! पहले विकल्प में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन योजना ( LIC Pension Scheme ) खरीद सकते हैं ! सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके खाते में जमा राशि नॉमिनी को मिल जाएगी !
वहीं अगर पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसे एक समय बाद पेंशन ( Jeevan Shanti Pension Plan ) मिलने लगेगी ! संयुक्त जीवन के लिए स्थगित वार्षिकी में यदि एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ! तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है ! वहीं, दोनों व्यक्तियों की मृत्यु के बाद पॉलिसी ( LIC Policy ) का जो पैसा बचता है ! उसे नॉमिनी को दे दिया जाता है !
यहां जानिए निवेश और पेंशन का विवरण
न्यू जीवन शांति योजना ( LIC New Jeevan Shanti Plan ) का न्यूनतम खरीद मूल्य 1.5 लाख रुपये है ! यानी आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा ! वहीं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है !
आप अपनी आवश्यकता के अनुसार वार्षिक, 6 महीने, 3 महीने या मासिक आधार पर पेंशन ( LIC Pension ) प्राप्त कर सकते हैं ! अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं ! तो आपको 1,000 रुपये मासिक पेंशन( Monthly Pension Scheme ) मिलती है ! सालाना आधार पर 12,000 रुपये पेंशन मिलेगी !
पालिसी खरीदने की पात्रता : LIC Jeevan Shanti Plan
आप इस पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Plan ) को 1 साल से लेकर 12 साल तक की अवधि के लिए खरीद सकते हैं ! इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 30 साल से 79 साल रखी गई है ! आप पेंशन ( Jeevan Shanti Policy ) का लाभ यानि एन्युइटी बेनिफिट 31 से 80 वर्ष तक प्राप्त कर सकते हैं !
यदि किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है ! तो उसके नामांकित व्यक्ति को ऋण ( LIC Loan ) लाभ का लाभ मिलेगा ! अगर आपको पॉलिसी खरीदने के बाद यह पसंद नहीं है ! तो आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं ! इसके साथ ही आपको पॉलिसी ( Life Insurance Policy ) पर लोन भी मिल सकता है !
यह भी जानें :- New Pension Plan : सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई योजना लेकर आई, हर महीने मिलेगी 18500 रुपये पेंशन
PM Atal Pension Yojana 2022 : टैक्स बेनिफिट के साथ मिलेगी 5 हजार रुपये तक की मासिक पेंशन, जानिए
Leave a Comment