LIC Jeevan Jyoti Policy Details : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ग्राहकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई योजनाएं लाती है ! इस तरह बीमा कंपनी के पास एक खास पॉलिसी होती है ! इस पॉलिसी का नाम बीमा ज्योति है इसमें मैच्योरिटी पर मोटा रिटर्न समेत कई फायदे हैं इस एलआईसी जीवन ज्योति पॉलिसी ( LIC Jeevan Jyoti Policy ) में एकमुश्त राशि दी जाएगी ! वहीं पॉलिसीधारक की मृत्यु पर परिवार वालों को आर्थिक सहायता मिलेगी !
LIC Jeevan Jyoti Policy Details
LIC Jeevan Jyoti Details
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी को 8 साल से 59 साल की उम्र तक खरीदा जा सकता है। आप इस योजना में 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसका भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर किया जा सकता है। अगर आप 59 साल की उम्र में यह पॉलिसी खरीदते हैं तो आप केवल 16 साल तक ही निवेश कर सकते हैं। एलआईसी जीवन ज्योति पॉलिसी ( LIC Jeevan Jyoti Policy ) की अधिकतम परिपक्वता सीमा 75 वर्ष तक है !
Jyoti Policy में कितना प्रीमियम
एलआईसी जीवन ज्योति पॉलिसी ( LIC Jeevan Jyoti Policy ) के आवेदन के लिए आपको हर साल केवल 436 रुपये का योगदान देना होगा। साल 2022 से पहले इसके लिए सिर्फ 330 रुपये देने होते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 426 रुपये कर दिया गया। इस बीमा का प्रीमियम 1 जून से 30 मई तक वैध है। इस Jeevan Jyoti Bima में ऑटो डेबिट सिस्टम के जरिए प्रीमियम काटा जाता है। ऐसे में 1 जून को आपके सेविंग अकाउंट से पैसे अपने आप कटकर जमा हो जाएंगे.
LIC Jeevan Jyoti Policy
आप इस एलआईसी जीवन ज्योति पॉलिसी ( LIC Jeevan Jyoti Policy ) को किसी भी बैंक शाखा में जाकर खरीद सकते हैं। हर साल 1 जून को आपके बचत खाते से ऑटो डेबिट मोड के जरिए 436 रुपये कट जाएंगे। जबकि नॉमिनी को पॉलिसी पर दावा करने का अधिकार है. आप पॉलिसी धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र और अपना आईडी प्रूफ दिखाकर पॉलिसी पर दावा कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसीधारक विकलांग होने पर भी बीमा के लिए दावा कर सकता है। इसके लिए आपको डिस्चार्ज रिपोर्ट दिखानी होगी पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा !
Jeevan Jyoti Policy
यदि एलआईसी जीवन ज्योति पॉलिसी ( LIC Jeevan Jyoti Policy ) की दुर्घटना बीमारी आदि के कारण मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी धारक के नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रुपये तक का बीमा दावा मिलता है ! गौरतलब है कि PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसका लाभ पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद ही उठाया जा सकता है ! वहीं अगर पॉलिसी धारक किसी दुर्घटना में विकलांग हो गया है तो वह 1 लाख रुपये का क्लेम कर सकता है ! अगर पॉलिसी धारक जीवित है तो उसके परिवार को इस रकम का लाभ नहीं मिलेगा ! इस भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में आप 18 से 50 साल की उम्र के बीच खरीदारी कर सकते हैं !
यह भी देखे : LIC New Jeevan Shanti Plan 858 Details : यहाँ 5000 के निवेश से मिलेगा हर साल 50,000 रु का लाभ, देखे
PM Mudra Loan Yojana : किसानों को इस योजना में 10 लाख तक का लोन दिया जायेगा, जानिए इसके फायदे
DA Hike Latest Update : क्या फिर बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, महंगाई भत्ते पर आ सकता है बड़ा फैसला