LIC Dhan Varsha Plan  : गरीबो के लिए बहुत तगड़ी सरकारी स्कीम, अब मैच्योरिटी पर मिलेगा 10 गुना ब्याज

LIC Dhan Varsha Plan : भारतीय बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की पॉलिसी लॉन्च करती रहती है ! ये योजनाएं अलग-अलग वर्गों की जरूरतों के हिसाब से बनाई जाती हैं ! हाल ही में एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने बताया है ! कि कंपनी जल्द ही अपनी एक खास पॉलिसी को बंद करने जा रही है ! इस पॉलिसी का नाम एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) है ! यह पॉलिसी इस तिमाही यानी 31 मार्च 2023 तक चलेगी ! उसके बाद यह खत्म हो जाएगी ! इस पॉलिसी की खास बात यह है कि यह सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है ! आइए हम आपको इस योजना के विवरण के बारे में बता रहे हैं !

LIC Dhan Varsha Plan 

LIC Of Dhan Varsha Plan 

LIC Of Dhan Varsha Plan

एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) एक गैर-लिंक्ड, व्यक्तिगत, बचत और एकल प्रीमियम बीमा योजना है ! इसमें निवेश करने पर आपको बचत और सुरक्षा दोनों का लाभ मिलता है ! यदि किसी अन्य पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु हो जाती है ! तो नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ मिलता है ! इस भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की खास बात यह है ! कि इसमें बार-बार प्रीमियम जमा करने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है ! इसमें निवेश करने के लिए आपको दो विकल्प मिलते हैं ! आइए जानते हैं इसके बारे में !

जानिए दोनों विकल्पों के बारे में

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) में  धन वर्षा प्लान LIC धन वर्षा प्लान डिटेल्स के तहत आपको कुल दो विकल्पों में निवेश करने का मौका मिलता है ! एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) में पहले में आपको प्रीमियम का 1.25 तक का रिटर्न मिलता है ! ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा करते हैं ! तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के तौर पर 12.5 लाख रुपये मिलेंगे ! वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में आपको 10 गुना तक रिटर्न मिल सकता है ! ऐसे में आपको 10 लाख रुपये के निवेश पर 1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा !

जानिए पॉलिसी से जुड़ी खास बातें : LIC Dhan Varsha Plan 

  • इस भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की पॉलिसी को आप 10 या 15 साल के लिए खरीद सकते हैं !
  • इस एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीदा जा सकता है ! ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए www. www.licindia.in पर जाएं !
  • 15 वर्ष की अवधि के लिए पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम आयु 3 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है ! वहीं, 10 साल की अवधि के लिए न्यूनतम उम्र 8 साल और अधिकतम उम्र 40 साल है !

मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न

एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) धारक योजना पूरी होने तक जीवित रहता है ! तो ऐसी स्थिति में उसे मूल बीमा राशि के साथ गारंटीड एडिशन का लाभ मिलता है ! ये गारंटीशुदा रिटर्न हर साल के अंत में पॉलिसी में जमा किया जाता है ! जो पॉलिसीधारक को परिपक्वता पर प्राप्त होगा ! धन वर्षा योजना एलआईसी द्वारा शुरू की गई एक पॉलिसी है ! यह एक बचत और एकल प्रीमियम बीमा योजना है ! साथ ही यह गैर-भागीदारी वाली है ! और आपको बचत और कवर दोनों का लाभ देती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) स्कीम की खास बात यह है ! कि आपको बार-बार प्रीमियम जमा करने की टेंशन नहीं होगी !

Nokia 1100 New Star Smartphone : Redmi की गति को धीमे करने आया नोकिआ का ये धांसू स्मार्टफोन, देखे फीचर्स

Chalk Making Business Idea : घर बेठे करे ये बिज़नेस और कमाए हर माहिने लाखो रुपए, जाने कैसे