Higher Return : Bank FD या म्यूचुअल फंड किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न, निवेश करने से पहले जान लें बड़ी बातें

Higher Return : पैसों को अलग-अलग स्कीम में निवेश ( Investment ) कर इसे बढ़ाना ही एक बेहतर निवेदक की पहचान है। नए लोगों के लिए निवेश कर इसके जरिए प्रॉफिट कमा पाना काफी मुश्किल होता है। बैंक FD ( Bank Fixed Deposit ) और म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) में से किसमें निवेश बेहतर है?

Higher Return

Higher Return

New Higher Return

पैसा निवेश ( Investment ) करना भविष्य के लिए हमेशा बेहतर माना जाता है। इससे व्यक्ति को आने वाले समय मे किसी बड़ी परेशानी से निपटने में मदद मिलती है। ऐसे में लोग बेहतर निवेश ऑप्शन की तलाश में रहते हैं, जो कम जोखिम भरा हो और लाभ भी अधिक से अधिक मिले।

म्युचुअल फंड ( Mutual Fund ) या बैंक एफडी निवेश ( Bank FD Investment ) के लिए सही स्कीम है। इनमें पैसे लगाने से पहले लोग प्रॉफिट के ऊपर जरूर ध्यान देते हैं। अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए एक बेहतर निवेश की तलाश में है तो इनमें से कौन ज्यादा फायदे का सौदा है इसे जरूर जान लें।

Mutual Fund में निवेश के फायदे

म्युचुअल फंड ( Mutual Fund ) या बैंक एफडी ( Bank FD ) में केवल म्युचुअल फंड की बात करें तो ये भी बैंक एफडी ( Bank Fixed Deposit ) की तरह ही है, लेकिन इसमें जोखिम शामिल है। इसमें जरिए निवेशक स्टॉक, विदेशी इक्विटी और सोना के अलावा शेयर बाजार तक ब्रोकर के जरिए पहुंग बना पाते हैं।

म्युचुअल फंड में निवेश ( Mutual Fund Investment ) करने के बाद इस पर नजर बनाकर रखना जरूरी है। फंड की संख्या को काम करते हुए दो या तीन बना सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ डेट म्युचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन है जो 7-9% के औसत रिटर्न देते हैं।

Bank Fixed Deposit में निवेश के फायदे

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए बगैर जोखिम के ब्याज दर हासिल करना चाहते हैं तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ( Bank Fixed Deposit ) एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। NPS, म्युचुअल फंड ( Mutual Fund ) या बैंक एफडी ( Bank FD ) के बीच तुलना करें तो यह जोखिम भरा नहीं है। इसमें निवेश ( Investment ) करने के बाद मैच्योरिटी पूरी होने पर एक साथ सभी रकम को निकाल सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर NPS, म्युचुअल फंड ( Mutual Fund ) या बैंक एफडी ( Bank FD ) कौन सबसे बेहतर है इसकी बात करें तो आप म्युचुअल फंड में निवेश ( Mutual Fund Investment ) कर अधिक कमाई कर सकते हैं लेकिन यह जोखिम भरा है। इसमें निवेश ( Investment ) करने से पहले अपने फंड मैनेजर से सलाह जरूर लें।

Ladli Bahna Yojana : क्या चौथी किस्त पर मिलेंगे ₹1250 , क्या रक्षाबंधन से पहले डाली जाएगी, यहां देखे