Banking System : जब से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने यह घोषणा की है, तब से बैंकिंग प्रणाली ( Banking System ) को ग्राहकों के लिए लचीला बना दिया गया है। कई बार आपको बैंक से लोन ( Bank Loan ) लेने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। क्या ऐसा तुम्हारे साथ भी कभी हुआ है? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. पिछले दिनों वित्त मंत्री ( Finance Minister ) द्वारा दिए गए आदेश के बाद आपको बैंकों के चक्कर लगाने से राहत मिल जाएगी.
Banking System
Banking System
जब से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने यह घोषणा की है, तब से बैंकिंग प्रणाली ( Banking System ) को ग्राहकों के लिए लचीला बना दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने बैंकिंग सिस्टम को कस्टमर फ्रेंडली बनाने का आदेश दिया है.
बैंकिंग व्यवस्था को सरल बनाने की बात कही
वित्त मंत्री ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने बैंक ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक बैंकिंग प्रणाली ( Banking System ) को सरल बनाने की बात कही. इस तरह के बदलाव के बाद ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बैंकों से जुड़ सकेंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने एक बैठक के दौरान कहा था कि बैंकों ( Banks ) को ग्राहकों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. इससे लोन ( Loan ) लेने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी. वित्त मंत्री ( Finance Minister ) ने बैंकों से यह भी कहा कि कर्ज देने के मानक सही होने चाहिए.
इस दौरान सीतारमण ने सभी बड़े बैंकों ( Bank ) से इसे लागू करने को कहा. वित्त मंत्री द्वारा दिए गए इस सुझाव के बाद आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ), एसबीआई ( SBI ) और एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा होगा। वित्त मंत्री ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने यह भी कहा कि बैंकिंग प्रणाली ( Banking System ) को अधिक से अधिक ग्राहक अनुकूल बनाने की जरूरत है. आपको ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखना होगा.
MCLR Increased : ICICI बैंक और PNB ग्राहकों की ईएमआई बढ़ेगी, दोनों बैंकों ने MCLR बढ़ा दी