Aadhar Helpline Number : आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या सिर्फ एक कॉल में होगी ठीक, इस नंबर पर करें फोन

Aadhar Helpline Number : अगर आपको आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो अब सिर्फ एक नंबर डायल करके उसका समाधान किया जा सकता है ! आधार कार्ड धारकों को आधार से जुड़ी कई समस्याएं हैं ! जिनके लिए अब आप 1947 नंबर डायल कर अपनी सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं ! यूआईडीएआई ( UIDAI ) ने ट्वीट कर इस नंबर की जानकारी दी है ! यह नंबर ( Helpline Number ) 12 भाषाओं में आपकी मदद कर सकता है !

Aadhar Helpline Number

Aadhar Helpline Number

Aadhar Helpline Number

यूआईडीएआई ( UIDAI ) ने ट्वीट किया कि अब आधार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान एक फोन कॉल पर होगा ! ट्वीट में लिखा था कि आधार हेल्पलाइन ( Aadhaar Helpline Number ) 1947 12 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू में उपलब्ध है ! #Dial1947ForAadhaar आप अपनी पसंद की भाषा में संवाद कर सकते हैं !

यूआईडीएआई ने जारी किया नंबर

यह नंबर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) द्वारा जारी किया गया है ! यह हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Number ) 1947 है ! इस नंबर को याद रखना भी बहुत आसान है, क्योंकि यह वही साल है जब देश आजाद हुआ था ! 1947 का यह नंबर शुल्क ( Toll Free Number ) मुक्त है और पूरे साल IVRS मोड पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहता है ! साथ ही कॉल सेंटर के प्रतिनिधि इस सुविधा के लिए सुबह 7 बजे से रात 11 बजे (सोमवार से शनिवार) तक उपलब्ध रहते हैं !

वहीं रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिनिधि उपलब्ध रहते हैं ! यह हेल्पलाइन नंबर ( Aadhaar Card Helpline No ) लोगों को आधार नामांकन केंद्र, नामांकन के बाद आधार संख्या की स्थिति और आधार से संबंधित अन्य जानकारी प्रदान करता है ! इसके अलावा अगर किसी का आधार कार्ड गुम हो गया है या अभी तक डाक से नहीं मिला है ! तो इस सुविधा की मदद से जानकारी हासिल की जा सकती है !

ऐसे बनाएं पीवीसी आधार (Aadhar Helpline Number)

  1. नए आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई ( UIDAI Portal ) की वेबसाइट पर जाना होगा !
  2. माई आधार सेक्शन में जाएं और ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें !
  3. इसके बाद आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या 28 अंकों की आधार नामांकन आईडी (ईआईडी) दर्ज करनी होगी !
  4. अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और सेंड ओटीपी फॉर ओटीपी पर क्लिक करें !
  5. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें !
  6. अब आपके सामने आधार पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू शो होगा !
  7. इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें !
  8. फिर आप पेमेंट पेज पर जाएंगे, यहां आपको 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी !
  9. भुगतान पूरा करने के बाद, आपके आधार पीवीसी कार्ड ( PVC Card ) की ऑर्डर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी !

UIDAI ने दी जानकारी 

पीवीसी आधार कार्ड ( PVC Aadhaar Card ) से जुड़ी जानकारी देते हुए UIDAI ने एक ट्वीट भी किया है ! जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि ‘आप अपने आधार (Aadhaar) के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर ( Registration Mobile Number ) की परवाह किए बिना वेरिफिकेशन के लिए OTP पाने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसलिए एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर ( Online Order PVC Card ) कर सकता है !

देने होंगे सिर्फ 50 रुपये 

अब सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप एक मोबाइल नंबर ( Mobile Number ) से ही अपने पूरे घर के लिए पीवीसी आधार कार्ड ( PVC Aadhaar Card ) बनवा सकते हैं! PVC आधार कार्ड रख-रखाव में बहुत आसान है ! ये प्लास्टिक फॉर्म में होता है ! इसका साइज एक ATM डेबिट कार्ड के जितना होता है ! साथ ही इस कार्ड को आप आसानी से अपनी जेब या वॉलेट में रख सकते हैं ! अगर आप पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको केवल 50 रुपये फीस चुकानी होती है ! अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक ( Mobile Number Link Aadhaar Card ) नहीं है ! तो भी आप पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑर्डर ( Order PVC Aadhaar ) कर सकते हैं !