UP Election 2022 : अखिलेश-औवेसी पर बोले स्वतंत्र देव सिंह- चुनाव आते ही याद आने लगे दंगा और जिन्ना | उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election 2022) नजदीक है और ऐसे में प्रदेश की सभी पार्टियां जीत हासिल करने के लिए और अपने संगठन को मजबूत करने के लिए अच्छी खासी तैयारियों में लगी हुई हैं. साथ ही वो इस खास मौके पर अपने दलों को विस्तार देने में जुटी हुए हैं |
UP Election 2022 : अखिलेश-औवेसी पर बोले स्वतंत्र देव सिंह- चुनाव आते ही याद आने लगे दंगा और जिन्ना

अखिलेश-औवेसी पर बोले स्वतंत्र देव सिंह- चुनाव आते ही याद आने लगे दंगा और जिन्ना
इसी बीच श्रावस्ती के इकौना में बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के कमिश्नरी की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) सहित देवी पाटन मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी (BJP workers and officials) मौजूद रहे. इस बैठक में पार्टी से जुड़ी और चुनाव से जुड़ी खास रणनीतियों पर चर्चा हुई. साथ ही अपने दल को कैसे मजबूत बनाया जाए इस बारे में तमाम बातें हुई.
Advertisement
UP Election 2022 : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
इतना ही नहीं बैठक के दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं में चुनावों के लिए जोश भरने का काम किया और विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जीत का मंत्र दिया. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई बड़ी बाते कही. उन्होंने कहा कि ‘औवेसी यहां पर आकर अपना काम करे प्रदेश में आकर महौल खराब ना करें और इसे हैदराबाद ना बनाये’.
बीजेपी की सरकार में प्रदेश में नहीं हुआ कोई दंगा फसाद
UP Election 2022 : स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) ने इस बारे में मीडिया से आगे कहा कि ‘हम साढ़े चार सालों से शान्ति के माहौल में हैं. बीजेपी की सरकार में ना दंगा हुआ ना फसाद हुआ. चुनावी मौसम आते ही अखलेश को जिन्ना याद आने लगे हैं और ओवेसी को दंगा याद आने लगा है. ऐसे लोग यहां का माहौल ना खराब करें. आज उत्तर प्रदेश में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जहां हिन्दू मुस्लिम साथ है. यहां अब दंगाई जेल में है बेल लेना नही चाह रहे हैं’.
UP Election 2022 : कल गोरखपुर में चुनाव प्रचार के लिए उतरेगी VIP, मुकेश सहनी करेंगे रैली को संबोधित
महापंचायत में तंज कसते नजर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी के लिए कही ये बड़ी बात
UP Election 2022 : 2017 में हारी हुई सीटों के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, ऐसे करेंगे आगाज