General Knowledge Dogs Facts In Hindi कुत्तों से जुड़ी ये दिलचस्प जानकारियां कर देंगी आपको हैरान : कुत्ता ( Dogs ) दुनिया भर में सबसे ज्यादा पाला जाने वाला जीव है। इतना ही नहीं कुत्ता अपने मालिक के लिए सबसे ज्यादा वफादार माना जाता है। कुत्ता एक ऐसा जीवन है जो कुछ ही पलों के अंदर इंसान से दोस्ती कर लेता है। सारी दुनिया में ज्यादातर लोग कुत्ते की अगल-अलग प्रजातियों को पालते हैं, लेकिन उनको कुत्तों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। क्या आप जानते हैं कि नासा ( NASA ) ने साल 1957 में अपने एक मिशन के दौरान एक मादा कुत्ते, जिसका नाम लाइका ( Laika Dog ) था को अंतरिक्ष में भेजा था।
कुत्तों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य – GK IN HINDI
हालांकि, बदकिस्मती से नाइका वापस पृथ्वी पर जिंदा नहीं लौटी 162 दिनों तक चले इस मिशन के दौरान उसका निधन हो गया, जो वाकई दिल तोड़ देने वाला इवेंट था। हालांकि, नाइका को आज भी याद किया जाता है। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए कुत्तों ( Dogs Facts In Hindi ) से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आप कुछ जानते होंगे। चलिए जानते हैं कुत्तों ( GK In Hindi Dogs ) से जुड़ी कुछ अटपटी बातें। क्या आप जानके हैं कि एक सामान्य कुत्ते के 42 दांत होते हैं, जबकि इंसान के 32 और बिल्ली के 30 दांत होते हैं।
कुत्तों के कई गुणा सुने और सूंधने की शक्ति होती है
आपको ये जानके हैरानी होगी कि जब कुत्ते ( General Knowledge Dogs Facts In Hindi ) के बच्चे पैदा होते हैं तो वो अंधे, बहरे और बिना दांतों के होते हैं। इतना ही नहीं कुत्ते बेहद दूर तक की आवाजों को आसानी से सुन पाते हैं। उनके सुनने की शक्ति इंसान से पांच गुना ज्यादा होती है। कुत्ते की सूंघने की शक्ति भी इंसान से 1,000 गुना ज्यादा होती है।
इसलिए पुलिस स्क्वॉड में एक स्क्वॉड डॉग्स का भी होता है। कमाल की बात तो ये है कि कुत्ते ( Facts About Dogs In Hindi ) केवल एक साल के अंदर ही वयस्क हो जाता है, जो मालिक के लिए काफी इमोनशल होता है, क्योंकि साल भर पहले वो एक छोटा सा बच्चा लाया होता है, जो साल भर के अंदर काफी बड़ा हो जाता है।
मालिक को सबसे ज्यादा मिस करता है कुत्ता – General Knowledge
क्या आप ये जानते हैं कि कुत्ते की मूंछे उसे अंधेरे में देखने में मदद करती है। इतना ही नहीं इंसान के मुकाबले कुत्तों ( GK In Hindi Facts About Dogs In Hindi ) को समय का पूरा और ज्यादा ज्ञान होता है। जैसे कब क्या करना है वो इंसानों से ज्यादा अच्छी से जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि जब आप अपने डॉगी को घर पर अकेला छोड़कर काम पर जाते हैं तो वो आपको पूरा दिन याद करता है और आपके घर आने का वेट लगातार समय के साथ करता है। इसलिए ही कुत्ते ( Dogs Facts In Hindi ) को सबसे वफादार माना जाता है। कुत्ता एक 2 साल के बच्चे जितना समझदार होता है।
कुत्ते को पढ़ाया भी जा सकता है
General Knowledge Dogs Facts In Hindi : क्या आप जानते हैं कि कुत्तों में इतनी समझदारी होती है कि आप उसको कुछ अच्छी आदतें डालने के साथ-साथ पढ़ा भी सकते हैं। यहां तक की कुत्ते योगा, डांस, पेंटिग और कई तरह की एक्टिविटीज करने में भी माहिर होते हैं। बस उनको सिखाने की देर है। भारत के मुकाबले अमेरिका में सबसे ज्यादा कुत्ते पाले जाते हैं।
GK In Hindi General Knowledge इतना ही नहीं कुत्तों ( Dogs Facts In Hindi ) के पेशाब में इतना एसिड होता है कि वो एक धातु को भी गला सकता है। वैसे तो आमौतर पर कुत्ते की उम्र 12 से 15 के बीच होती है, लेकिन “Maggie” नाम की एक डॉगी है, जिसके उम्र 30 साल है। वो दुनिया की सबसे बूढ़ी डॉगी है। दुनियाभर में करीब 40 करोड़ से ज्यादा कुत्ते हैं और कई प्रजातियां हैं।
Snake Facts In Hindi : सांप से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां | यहां जानें GK In Hindi