Tshirt Printing Business Idea : बेस्ट बिजनेस आइडियाज ( Best Business Idea ) के इस लिस्ट में आज हम सबसे पहले बात करेंगे मोस्ट ट्रेडिंग बिजनेस टी शर्ट प्रिंटिंग ( Trading Business T Shirt Printing ) के बारे में आपने बहुत बार देखा होगा कि काफी सारे लोग एक ही जैसी टीशर्ट पहने हुए होते हैं।
Tshirt Printing Business Idea
T-shirt Printing Business Idea
यह चीज आपने बहुत जगह पर देखी होगी। कॉलेजों के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैं, जिनमें पीछे उनका नाम लिखा होता है, किसी कंपनी द्वारा आयोजित कोई कार्यक्रम चल रहा होता है तो उस कंपनी का स्टॉप एक ही जैसी टीशर्ट में नजर आता है और जिन पर पीछे कम्पनी का नाम प्रिंट होता है।
आपके मन में ख्याल तो आता होगा कि यह कैसे होता है? इन टीशर्ट को कस्टमाइजटीशर्ट कहते हैं। कस्टमाइज से तात्पर्य है कि लोगों को जैसा डिजाइन टी-शर्ट पर चाहिए होता है, आप उन्हें वैसा ही बना कर दे देते हैं। आजकल यह बिजनेस ( Trading Business T Shirt Printing ) बहुत ज्यादा पॉपुलर है। वैसे तो यह बिजनेस बड़े शहरों में ज्यादा देखने को मिलता है। लेकिन अब छोटे शहरों में भी यह बिजनेस ( Business ) फेमस होने लगा है।
Trading Business T Shirt Printing कैसे शुरू करें?
टी शर्ट प्रिंटिंग ( T Shirt Printing ) काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। चाहे तो आप एक दुकान लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस ( Business ) शुरू करने के लिए आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है। आप सोच रहे होंगे कि प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएंगी?
दरअसल इस बिजनेस ( Trading Business T Shirt Printing ) में ऐसा होता है कि बहुत से ग्राहक खुद आपको अपनी टीशर्ट प्रिंट करने के लिए देकर जाते हैं। इसमें आपको उसकी टीशर्ट पर उसका मनपसंद डिजाइन प्रिंट करना होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको बहुत सारी टीशर्ट प्रिंट करने को आर्डर आता है।
जिसमें आपको कोई टीशर्ट नहीं दी जाती है। आपको टीशर्ट खरीद कर उन पर प्रिंट करके कस्टमर तक पहुंचाना होता है। ऐसे में आपको टी शर्ट बनाने वाली कंपनियों या टीशर्ट बेचने वाले व्यापारियों से संपर्क करना होता है।
Trading Business T Shirt Printing लागत
लागत की बात करें तो इस बिजनेस ( Business ) को शुरू करने के लिए बीस से पचीस हज़ार रुपए लागत आती है। टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन टी-शर्ट प्रिंटिंग ( T Shirt Printing ) मशीन दस से पंद्रह हजार में आ जाती है। इसके अलावा दुकान का फर्नीचर आदि को बनाने में भी खर्चा होता है।
फायदे – Tshirt Printing Business Idea
इस बिजनेस ( Business ) में कमाई बहुत अच्छी होती है। एक बार जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं और प्रिंटिंग मशीन भी खरीद लेते हैं। उसके बाद आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते और बस फायदा ही फायदा होता है।
जैसे-जैसे आप की कमाई ज्यादा होने लगे आप अपने बिजनेस ( Trading Business T Shirt Printing ) को और बड़ा कर सकते हैं। एक टीशर्ट को प्रिंट करने की कीमत सौ से दो सौ रुपये होती है। अब आप खुद सोच सकते हैं कि इस बिजनेस ( Business ) में कमाई अच्छी होती है।
Tshirt Printing Business Idea : टीशर्ट प्रिंटिंग का भविष्य
बीते कुछ वर्षों से यह बिजनेस ( Business ) बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस ( Demanding Business ) में से एक है और जाहिर है आने वाले समय में इसमें इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि अब यह क्षेत्र और विस्तृत हो गया है।अब टीशर्ट प्रिंटिंग के अलावा काफ़ी मग प्रिंटिंग , कुशन प्रिंटिंग , बेडशीट और हुडी प्रिंटिंग वगैरह की मांग बहुत ज्यादा है।
Ladli Bahna Yojana : योजना से वंचित महिलाएं इस दिन से फॉर्म भर सकेंगी, CM ने दी जानकारी