Soft Toy Business Idea : बाजार में नया बिजनेस ( Business ) शुरू करने के लिए कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं ! जिनसे शानदार कमाई की जा सकती है ! लेकिन ज्यादातर लोगों को ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं होती है ! अगर आप भी नया बिजनेस ( Soft Toy Business ) शुरू करना चाहते हैं ! तो हम आपके लिए एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं ! जिसके सफल होने की पूरी गारंटी है ! दरअसल, यहां हम खिलौनों के बिजनेस आईडिया ( Business Idea ) के बारे में बात कर रहे हैं ! बाजार में हर जगह हमें खिलौने देखने को मिल जाते हैं ! वहीं, बच्चे उन्हें देखते ही उन्हें ले जाने की जिद करने लगते हैं !
Soft Toy Business Idea
Soft Toy Business Idea
देश में इन दिनों नौकरियों के अवसर कम होते जा रहे हैं ! इस वजह से बड़ी संख्या में लोग अपना खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू करने की ओर रुख कर रहे हैं ! हमें नए-नए स्टार्टअप देखने को मिल रहे हैं ! लोग पुराने बिजनेस को नए तरीके से शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ! ऐसे में अगर आप भी कोई बिजनेस ( Soft Toy Business ) शुरू करना चाहते हैं ! लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं ! कि कौन सा बिजनेस आईडिया ( Business Idea ) करें तो आपको एक बेहतरीन आइडिया बताते हैं ! इन दिनों सरकार की ओर से देश में खिलौना उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है ! ऐसे में आप खिलौने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ! इसमें भी आप Soft Toys Business शुरू कर सकते हैं !
अब भारत न तो निर्यात करता है और न ही आयात
पिछले कुछ सालों में खिलौना बाजार बिजनेस ( Business ) में एक अच्छी बात देखने को मिली है ! पहले जहां देश में बिकने वाले करीब 85 फीसदी खिलौने आयातित होते थे ! इसी के साथ यह चलन बदल गया और उल्टा हो गया ! अब अमेरिका, यूरोप, जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के बच्चे भारतीय खिलौनों से खेलते हैं ! बिजनेस आईडिया ( Business Idea ) पिछले 3 साल में देश में खिलौनों का आयात 70 फीसदी कम हो गया है ! वहीं, निर्यात में 60 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है ! वित्त वर्ष 2018-19 में भारत ने 371 मिलियन डॉलर के खिलौनों का आयात किया ! वित्त वर्ष 2021-22 में यह घटकर 110 मिलियन डॉलर रह गया !
बिजनेस कैसे शुरू करें
किसी भी बिजनेस ( Business ) को शुरू करने में बड़ा वित्तीय जोखिम लेना सही नहीं है ! इसलिए शुरुआत में आपको छोटे स्तर से ही बिजनेस शुरू करना चाहिए ! फिर आप इसे धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं ! अगर आप खिलौनों का बिजनेस ( Soft Toy Business ) करना चाहते हैं ! तो सॉफ्ट टॉयज और टेडी बनाने का बिजनेस आईडिया ( Business Idea ) अपने घर से आसानी से शुरू किया जा सकता है ! इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा लगाने की भी जरूरत नहीं है ! आप इसे मात्र 40,000 रुपये निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं !
इस राशि का निवेश करें : Soft Toy Business Idea
सॉफ्ट टॉय यानी टेडी बनाने का बिजनेस आईडिया ( Business Idea ) आप शुरुआत में 40,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं ! इतने निवेश से आपको हर महीने 50,000 रुपये की कमाई होने लगेगी ! इस बिजनेस ( Soft Toy Business ) को शुरू करने के लिए आपको खास तौर पर दो मशीनें खरीदनी होंगी ! साथ ही कच्चे माल की भी आवश्यकता होगी ! सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए आपको हाथ से पकड़ने वाली कपड़ा काटने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी ! इस बिजनेस ( Business ) के अलावा एक सिलाई मशीन की भी जरूरत पड़ेगी ! बाजार में हाथ से चलने वाली कपड़ा काटने की मशीन की कीमत 4000 रुपये से शुरू होती है ! वहीं, सिलाई मशीन आपको 10 हजार रुपये तक में मिल जाएगी ! इसके अलावा आप अन्य कामों में 10,000 रुपये खर्च करेंगे !