ATM Business Idea : SBI के साथ शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे आसानी से कमाएं ₹70,000 हर महीना

ATM Business Idea : अगर आप घर बैठे बिज़नेस ( Business ) करकें पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपका यह सपना भी पूरा हो सकता है। आपका यह सपना एसबीआई पूरा करेगा। एसबीआई समय-समय पर लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए कई योजना और स्कीम संचालित करती है। आपको करना सिर्फ इतना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchisee ) लें। इसके बाद आपके कमाई का जरिया खुल जाएगा।

ATM Business Idea

ATM Business Idea

SBI ATM Business Idea

इस बिज़नेस ( Business ) में सबसे पहले आप यह जान लें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchisee ) देती है। लेकिन यह भी जान लें कि यह एटीएम बैंक के द्वारा नहीं लगाया जाता। इसके लिए कांट्रैक्टर से संपर्क करना होता है। इसके लिए कुछ नियम निर्देश निर्धारित किए गए हैं। अगर इन नियमों को आप भी पूरा करते हैं तो एक अच्छी कमाई का जरिया खुल जाएगा।

SBI ATM Franchisee Business लेने का नियम और शर्त

  • इस बिज़नेस ( Business ) में शर्त के मुताबिक एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchisee ) लेने के लिए 50 से 80 स्क्वायर फीट की कंक्रीट छत वाली दुकान होनी चाहिए।
  • दूसरे एटीएम से इस जगह की दूरी कम से कम 100 मीटर हो। साथ ही यह दुकान ग्राउंड फ्लोर पर होना आवश्यक है।
  • जिस जगह पर दुकान में एटीएम लगाना है वहां पर 24 घंटे बिजली होनी चाहिए। साथ ही 1 किलो वाट बिजली कनेक्शन अनिवार्य है।
  • उस करीब 300 ट्रांजैक्शन प्रतिदिन होने की क्षमता होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन ( SBI ATM Franchisee )

इस बिज़नेस ( Business ) में एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchisee ) प्राप्त करने के लिए मुख्य तौर पर तीन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। भारत में एटीएम लगाने का कांटेक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है।

  • Tata Indicash – www.indicash.co.
  • Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.
  • India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

5 लाख का निवेश

जानकारी के अनुसार एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchisee ) लेने के लिए कुछ पैसों का निवेश भी करना होता है। जिसमें टाटा इंडिकैश के अनुसार सिक्योरिटी डिपॉजिट पर 200000 रुपए जमा करवाती है। यह बाद में रिफंड भी हो जाता है। इसके अलावा 300000 रुपए वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा होते हैं। कुल मिलाकर 500000 का निवेश इस बिज़नेस ( Business ) में है।

Business Earning कमाई कुछ इस तरह

कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रूपये और नान कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रूपये प्राप्त होते हैं। यानी सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 35 से 50 प्रतिशत तक है। 500 से अधिक ट्रांजैक्शन एटीएम के द्वारा होने पर 90 हजार रुपया तक कमीशन इस बिज़नेस ( Business ) में प्राप्त होता है।

Hero Passion Pro Price : ₹85000 के कीमत की बाइक मात्र ₹20000 में, देंखें पूरी जानकारी