TVS Raider 125 SmartXonnec : टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) की बाजार में बढ़ी डिमांड ! इस खास फीचर के कारण धड़ल्ले से खरीद रहे हैं ! लोग, देखें कीमत और फीचर्स बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च हो रही हैं ! इस समय बाजार में स्पोर्टी लुक के साथ शानदार माइलेज देने वाली बाइक्स की काफी डिमांड है ! ऐसे में टीवीएस रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट ( TVS Raider 125 SmartXonnec ) इसमें फिट बैठती है !क्योंकि इसकी मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई है ! क्योंकि इसमें स्पोर्टी लुक के साथ-साथ देखने को मिलता है ! बेहतरीन माइलेज के साथ ! वो भी कम कीमत में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से !
TVS Raider 125 SmartXonnec
TVS Raider 125 SmartXonnec
टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) ने मेटावर्स के जरिए अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है, इसका नाम TVS Raider 125 है ! 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले और कई एडवांस्ड कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी से लैस इस मोटरसाइकिल की कीमत के साथ सभी फीचर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ! इसके टॉप वेरिएंट टीवीएस रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट ( TVS Raider 125 SmartXonnec ) की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है !
टीवीएस की यह सस्ती और स्पोर्टी बाइक
टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.8cc एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन देखने को मिलता है ! जो इस कीमत पर काफी कारगर साबित होता है ! यह इंजन 7,500rpm पर 11.4bhp तक की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है ! इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है ! जो पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड होगा ! अगर टीवीएस रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट ( TVS Raider 125 SmartXonnec ) के स्मार्ट फीचर्स की बात करें ! तो इसमें आपको 5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है !
दो राइडिंग मोड : TVS Raider 125 SmartXonnec
टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) की खासियत की बात करें ! तो इसमें आपको दो राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं ! जो क्रमशः पावर मोड और इको मोड हैं ! इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 99kmph दी गई है ! जो कि महज 5.9 सेकेंड में 0-60kmph की स्पीड पकड़ लेती है ! यह बाइक 67kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी ! इस टीवीएस रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट ( TVS Raider 125 SmartXonnec ) के साथ ही आपको ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग एनालिटिक्स, वॉयस और नेविगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट और इमेज ट्रांसफर और कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं !
सस्पेंशन क्वालिटी
सस्पेंशन क्वालिटी की बात करें तो इस टीवीएस रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट ( TVS Raider 125 ) में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 5 एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलेगा ! स्प्लिट सीट वाली इस बाइक में आपको 17 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल रहे हैं ! आपको बता दें ! कि इसमें आपको ऐसा फीचर भी मिलता है ! कि तेल खत्म होने से पहले ही बाइक में लगा स्मार्ट कनेक्ट डिस्प्ले पास के पेट्रोल पंप की नेविगेशन स्क्रीन को ऑटो मोड में चला देता है ! ऐसे में इस बाइक में तेल खत्म होने से पहले भी नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा सकता है ! इसमें टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) वॉयस रिकग्निशन का फीचर भी देती है। जिससे आप बाइक को कोई भी कमांड दे सकते हैं !
New Hero Glamour Bike : Hero लांच करेगा अपनी नई तगड़ी बाइक, देखे इसका दमदार इंजन
Hero Xtreme 160R : Pulsar को धुल चटा देगी Hero की ये नयी धांसू बाइक, देखे इसके तगड़े फीचर्स