Second Hand TVS Sport 8 से 20 हजार तक फाइनेंस प्लान के साथ, जानिए इंजन और माइलेज की पूरी जानकारी : देश के बाइक ( Bike ) सेगमेंट में कम बजट से लेकर हाई रेंज तक की बाइक्स मौजूद हैं, जिनकी कीमत 51 हजार रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक जाती है। जिसमें हम बात कर रहे हैं TVS Sport की जो अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स ( Sport Bike ) की लिस्ट में आती है.
Second Hand TVS Sport
इस टीवीएस स्पोर्ट ( TVS Sport Bike ) की शुरुआती कीमत 60,130 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो टॉप वेरिएंट पर 66,493 रुपये तक जाती है। अगर आपको यह बाइक पसंद है लेकिन कम बजट की वजह से इसे खरीद नहीं पाए हैं।
तो यहां जानिए इस टीवीएस स्पोर्ट ( TVS Sport Bike ) पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स, जिसमें आप इस बाइक को बेहद कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकेंगे। ये ऑफर्स ऑनलाइन सेकेंड हैंड बाइक ( Second Hand Bike ) खरीदने और बेचने वाली अलग-अलग वेबसाइट से आए हैं, जिसमें हम बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं.
TVS Sport पर पहला ऑफर BIKES4SALE वेबसाइट से आया है, यहां इस बाइक का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत रुपये तय की गई है। लेकिन इसे खरीदने पर आपको कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से आता है जहां TVS Sport के 2014 मॉडल को लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 12,000 रुपये तय की गई है. इस बाइक को खरीदने पर कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं होगा।
तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां TVS Star Sport के 2016 मॉडल को लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 20,000 रुपये तय की गई है और इसे खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा.
TVS Sport Bike
यहां बताए गए टीवीएस स्पोर्ट ( TVS Sport Bike ) पर दिए जा रहे ऑफर्स की डिटेल्स पढ़ने के बाद आप इस टीवीएस स्पोर्ट के इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल जान सकते हैं।
TVS Sport के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह TVS Sport 74 kmpl का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
यह भी जाने :- Traffic Challan New Rules : बड़ी खबर! हॉर्न बजाने पर अब 12000 का चालान, तुरंत जानिए नए नियम
BMW G 310 GS : MY23 BMW G 310 GS एडवेंचर बाइक को मिले नए रंग और ग्राफिक्स, देंखे डिटेल्स
TVS iQube Electric Scooter Vs Ola S1 Pro & Ather 450 Plus : कोनसी स्कूटर है सबसे अच्छी, देंखे
TVS Radeon : मल्टी-कलर रिवर्स LCD क्लस्टर के साथ भारत की एकमात्र 110cc बाइक, शुरूआति कीमत देंखे
Royal Enfield Hunter 350 : जल्द ही लॉन्च होने वाली है सबसे सस्ती Royal Enfield बाइक, देंखे डिटेल्स
Leave a Comment